01 Feb 2023
7 लाख तक सालाना कमाने वाले आम व्यक्ति को कोई कर नहीं देना होगा
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को अमृतकाल का पहला आम बजट पेश कर रही हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वेतन भोगियों को राहत मिली 7 लाख तक सालाना कमाने वाले आम व्यक्ति को कोई कर नहीं देना होगा। 3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी। सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया जिससे सिगरेट के दामों में बढ़ोतरी होगी। वित्त मंत्री ने कहा महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5ः का ब्याज मिलेगा। रुथ्पेबंस क्मपिबपजवित् मंत्री ने कहा 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।