Friday, November 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि

30 Jan 2023


30 जनवरी, 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की जान ले ली, जिससे यह दिन इतिहास में सबसे दुखद दिनों में शामिल हो गया. आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरा देश उनकों नमन कर रहा है. अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए. वह उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे.

उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत ‘हे राम' कहकर दुनिया से विदा हो गया. अपने जीवनकाल में अपने विचारों और सिद्धांतों के कारण चर्चित रहे मोहन दास करमचंद गांधी का नाम दुनियाभर में सम्मान से लिया जाता है. देश का हर नागरिक महात्मा गांधी के योगदान को कभी नहीं भूल सकता. यही वजह है कि आज के मौजूदा दौर में भी महात्मा गांधी के विचारों की अलग अहमियत हैं.


महात्मा गांधी के अमूल्य विचार-

1. खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है कि, आप खुद को दूसरों की सेवा में खो दें

2. ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है, यह अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.

3. कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते, क्षमा ताकतवर की विशेषता है.

4.आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते.

5.गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.