Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

नौसेना में आज शामिल की जाएगी पनडुब्बी वागीर

23 Jan 2023


भारतीय नौसेना में आज कलवरी श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर शामिल होने जा रही है. कलवरी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार एक समारोह में पनडुब्बी वागीर को नौसेना के बेड़े में शामिल करेंगे. फ्रांस के मेसर्स नेवल ग्रुप की मदद से बनी पनडुब्बी वागीर को मुंबई के मझगांव डॉक में बनाया गया है. आधुनिक तकनीकी से स्वदेश में बनी ये पनडुब्बी रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ते कदम का परिचायक है. घातक हथियार और जासूसी तकनीकी से लैस वागीर 50 दिन तक पानी में रह सकती है और 50 फीट की गहराई तक जा सकती है.