Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 254 अंक उछला

23 Jan 2023


आज यानी 23 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. हफ्ते के पहले कारबारी दिन यानी सोमवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 254.24 अंकों यानी 0.42% की तेजी के साथ 60,876.01 के लेवल पर खुला है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 90.80 अंक यानी 0.50% की बढ़त के साथ 18,118.45 पर खुला.
टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा बैंक शुरुआती कारोबार में प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब्स, अडानी एंटरप्राइजेज और आईटीसी के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अगर सेक्टोरल आधार पर बात करें तो निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक और मेटल्स इंडेक्स के शेयरों में तेजी आई है.