Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

अमिताभ चौधरी पवेलियन 10 हजार और धौनी पवेलियन मात्र 6000

14 Jan 2023


रांची। जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत- न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच के लिए टिकट की कीमत की सूची जारी कर दिया गया है।इस सूची में दिवंगत अमिताभ चौधरी पवेलियन के अलग-अलग कैटेगरी में 2200 से 10 हजार रुपये के टिकट कीमत रखी गई है,तो वहीं महेंद्र सिंह धौनी पवेलियन के लिए मात्र 6000 रुपए में ही सिमट गई है।
बता दें कि शनिवार को जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती बताया गया कि 27 जनवरी 23 को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, धुर्वा में भारत- न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। इस मैच के लिए टिकट का दर तय कर इसकी सूची जारी कर दिया गया।

सस्ता एक हजार मंहगा दस हजार:

बताया गया है कि सबसे सस्ता टिकट की किस्मत एक हजार का होगा जबकि सबसे महंगा दस रुपये का रहेगा। जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती के अनुसार विंग ए के लिए 1000, 1300 रुपये का,विंग बी के लिए 1400, 1800 रुपये का, विंग सी के लिए 1000, 1300 रुपये का और विंग डी के लिए 1600, 1700 रुपये के टिकट (लोअर टिअर, अपर टिअर) मिलेंगे। अमिताभ चौधरी पवेलियन के अलग-अलग कैटेगरी में 2200 से 10 हजार रुपये के टिकट लिए जा सकेंगे। एमएस धौनी पवेलियन के लिए 6000 रुपये देने होंगे।