Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

दिल्ली : आधी रात से 150 उड़ानें विलंबित

09 Jan 2023


दिल्‍ली एनसीआर में घने कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण घरेलू उड़ाने प्रभावित हुई हैं. खराब मौसम और अन्य संबंधित कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 150 घरेलू प्रस्थान उड़ानों में देरी हुई. खराब मौसम के कारण करीब 32 घरेलू उड़ानों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में देरी हुई. दिल्‍ली में सुबह से ही दृश्‍यता बेहद कम है. इसकी वजह से सड़कों पर वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे हैं. वहीं, 29 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

आज सुबह ही दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा फॉग अलर्ट भी जारी किया था। प्रशासन ने कहा था कि लो विज़िबिलिटी प्रोसीजर लागू किए जा रहे हैं. कोहरे के कारण कुछ उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ है. कुछ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, समूचे उत्तर भारत में कोहरे के हालात बने हुए हैं. रविवार रात को मौसम विभाग से हासिल हुए आंकड़ों के अनुसार, पंजाब के बठिंडा में 'ज़ीरो' विज़िबिलिटी की ख़बर है. बता दें कि उत्‍तर भारत में पिछले एक सप्‍ताह से कुछ ऐसा ही मौसम बना हुआ है.