Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा पाण्डेय ने ज़रूरतमंदों के बीच किया कम्बल का वितरण

09 Jan 2023


मेदिनीनगर : पलामू में कड़ाके की ठंड के प्रकोप को देखते हुये कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव एवं बिश्रामपुर विधानसभा की भावी प्रत्याशी पूर्णिमा पाण्डेय ने विधानसभा अंतर्गत नावा बाज़ार एवं इटको पंचायत में गरीब, असहाय और ज़रूरतमंद लोगों के बीच 200 कम्बल का वितरण किया। सुश्री पूर्णिमा ने बाताया कि जिस हिसाब से अचानक ठंड प्रकोप बढ़ गया है और ख़ासकर पलामू में इसका काफ़ी असर दिख रहा है, वैसे में जिस गरीब एवं असहाय व्यक्ति को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है, उसके लिये तो इस हाड़ कपाती ठंड से बचने के लिये कम्बल ख़रीदना तो काफ़ी मुश्किल ही हो रहा होगा। इसी ठंड के प्रकोप को देखते हुये उन्होंने अपने विधानसभा के ज़रूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण का निर्णय लिया। इस मौक़े पर दृढ़ निश्चय फ़ाउंडेशन के निदेशक एवं सामाजसेवी प्रशांत पाण्डेय ने बताया की अपनी क्षमता के हिसाब से समाज के सभी सक्षम व्यक्ति को ऐसे मौक़े पर गरीब एवं असहाय लोगों के आगे आकर सहयोग करना चाहिये। ईश्वर सक्षम व्यक्ति को ही सेवा का अवसर देता है। हालांकि सक्षम तो बहुत लोग होते हैं लेकिन दिल में सेवा के भाव विरले व्यक्तियों में ही होते हैं। इस कम्बल वितरण कार्यक्रम को स्थानीय ज़रूरतमंद लोगों ने काफ़ी सराहा और सभी को आशीर्वाद भी दिया।
इस मौक़े पर कांग्रेस पार्टी के नावा प्रखंड अध्यक्ष ख़ुर्शीद आलम, युवा कांग्रेस के प्रखंड प्रभारी मोहम्मद आरिफ़ आलम, प्रभाकर पाण्डेय, छोटू सिंह , नन्कू महतो इत्यादि लोग कम्बल वितरण में मौजूद थे।