Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

देश के विकास में वैज्ञानिकों की महत्वपूर्ण भूमिका : पीएम मोदी

04 Jan 2023


नागपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मंगलवार को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 108 वें वार्षिक सत्र का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत जिस ऊंचाई पर होगा उसमें भारत की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी.विज्ञान में जोश के साथ जब देश की सेवा का संकल्प जुड़ जाता है तो नतीजे भी अभूतपूर्ण आते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की वैज्ञानिक समुदाय भारत को 21वीं सदी में वो मुकाम हासिल कराएगी जिसका वो हमेशा हकदार रहा है.प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के आज के भारत में हमारे पास दो चीज़े हैं-पहली डेटा और दूसरी तकनीक है. इन दोनों में भारत के विज्ञान को नई बुलंदियों में पहुंचाने की ताकत है. डेटा विश्लेषण की फील्ड तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. भारतीय विज्ञान कांग्रेस की थीम महिला सशक्तिकरण के साथ स्थायी विकास के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी है. इस वार्षिक आयोजन में स्थायी विकास, महिला सशक्तिकरण और इन उद्देश्यों की पूर्ति में विज्ञान व प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा हुई. विज्ञान विभाग के सचिव ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए 2030 की रूपरेखा पेश किया. बता दें कि पिछली भारतीय विज्ञान कांग्रेस जनवरी 2020 में बेंगलुरु में आयोजित की गयी थी. पांच दिवसीय 108 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस राष्ट्रसंत तुकोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है, जो इस साल अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह मना रहा है. गत दो दशक में पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से विभिन्न क्षेत्रों के शीर्ष वैज्ञानिकों के समागम में हिस्सा नहीं लिया.प्रधानमंत्री अपने अति व्यस्त कार्यक्रम की वजह से ऑनलाइन माध्यम से इस आयोजन में शामिल हुए. वर्ष 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय विज्ञान कांग्रेस में उद्घाटन सत्र में खराब मौसम की वजह से शामिल नहीं हो पाए थे. उन्हें अगले दिन दक्षेस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाना था.