Sunday, November 24, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

12 दिन के अंदर 3 रूसी नागरिक की भारत में मौत, मचा हड़कंप

04 Jan 2023


भुवनेश्वर : ओडिशा में रूसी नागरिकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी ओडिशा के पारादीप बंदरगाह में डेरा डाले एक रूसी जहाज इंजीनियर की रहस्यमयी मौत हो गई. इससे पहले भी ओडिशा में दो दिनों के भीतर दो रूसी नागरिकों की मौत हो गई थी. रूसी नागरिक की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. मृत व्यक्ति की पहचान सर्गेई मिलियाकोव के रूप में हुई है. 51 वर्षीय सर्गेई मिलियाकोव जहाज का मुख्य इंजीनियर था. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष पीएल हरनाध ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.पिछले महीने भी दो दिनों के भीतर दो रूसी नागरिकों की ओडिशा में रहस्यमयी मौत हो गई थी. इनमें एक करोड़पति रूसी सांसद पावेल एंटोव का नाम भी शामिल हैं. पावेल एंटोव को रूसी राष्ट्रपति पुतिन का आलोचक भी बताया जाता था. सीआईडी इन सभी रहस्यमयी मौतों की जांच कर रही है.पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष
पीएल हरनाध ने कहा कि जहाज के मास्टर ने उन्हें बताया कि जहाज के मुख्य इंजीनियर सर्गेई मिलियाकोव की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई.
बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से चला यह जहाज पारादीप के रास्ते मुंबई जा रहा था. पुलिस के अनुसार, सर्गेई मिलियाकोव सुबह करीब 4.30 बजे अपने जहाज के चेंबर में ही मृत पाए गए.