Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले

28 Dec 2022


नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 31 मरीज अधिक है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 दिसंबर से अब तक 498 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान अब तक कुल 41 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इन सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। इधर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने 3872 बेड आरक्षित किए हैं। कोरोना मरीज बढ़ने पर 17 अस्पतालों व संस्थानों को शामिल किया गया है जहां मरीजों को भर्ती किया जाएगा। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी बीच कोरोना को लेकर अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। क्योंकि मध्य जनवरी में भारत में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। यह देखा गया है कि कोविड-19 की एक नई लहर पूर्वी एशिया में आने के लगभग 30-35 दिनों के बाद भारत में आती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। उन्होंने कहा कि अगर लहर आती भी है, तो मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी।