Tuesday, December 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

आपके क्षेत्र में गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है तो इस नंबर पर फोन करें 9431104429: संजीव विजयवर्गीय

26 Dec 2022


रांची । शहर में विभिन्न विभागों के माध्यम से सड़क की यत्र - तत्र खोद कर लोगों को दुर्घटना के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया जा रहा है । एक तरफ विद्युत विभाग के माध्यम से केबल का काम चल रहा है , दूसरी ओर विभिन्न विभागों के टेलीकॉम कंपनी के माध्यम से केबल बिछाने का काम चल रहा है, ये मुख्य सड़क पर चल रहा है , बिना किसी चेतावनी या सूचना के कराया जा रहा है इस तरह के कार्य कराने से जनता के साथ दुव्यवहार करने के बराबर है । तत्काल इस पर रोक लगाने हेतु संबंधित विभाग को काम करना चाहिए , अन्यथा हम सभी सड़क पर उतरकर काम को मजबूरन बंद करा देना पड़ेगा । दूसरी ओर विभिन्न मुहल्लों में हर घर नल योजना के अन्तर्गत पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है नयी - नयी सड़कों में गढ़ा कर दिया जा रहा है सड़क के एक साईड पर पानी का पाईप गया है वहीं सिर्फ बिल बनाने हेतु सड़क की दूसरी ओर पाईप के लिए गढ़ा खोड़ दिया जा रहा है - जुडको अगर इसको संज्ञान में नहीं लेगा और तत्काल सभी मुहल्लों का सर्वे नगर निगम , एवं पी एच ई डी विभाग से समन्वय कर सुचारू रूप से नहीं चलाएगा तो मजबूरन जुडको के कार्यालय का घेराव करने का काम किया जाएगा और संबंधित क्षेत्र में काम को बंद करवा दिया जाएगा । तत्काल मुहल्लों का उचित सर्वे कराने के उपरान्त ही किसी भी सड़क पर गढ़ा खोदा जाए और संबंधित विभाग के द्वारा जो गढ़ा खोदा गया उसको अल्पसमय में ही व्यवस्थित ढंग से पूर्व की तरह करा के जनता को सौपा जाए । अन्यथा हरेक मुहल्लों में जनता इन अधिकारियों को काम करने के लिए घुसने नहीं देंगी । पार्किंग की वसूली पर रोज शिकायते आती है । आम लोगों के लिए ये सूचना हैं कि राँची नगर निगम ने प्रथम 10 मिनट के लिए फ्री उसके बाद 3 घंटे के लिए 4 चक्का गाड़ी के लिए 20 रू 0 और 2 चकका गाड़ी के लिए 5 रू निर्धारित किया गया है । इसके बाद अगर किसी भी संवेदक द्वारा पार्किक शुल्क बढ़ा कर लिया जा रहा है तो सरासर गलत है । अगर किसी भी संवेदक के द्वारा इस तरह का पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है तो उसकी निविदा को रद्ध करने के लिए अनुशंसा की जाएगी । साथ में लोंगो की सहायता के लिए 2 नंबर मम्मे ( 9431104429 7004582752 0651-2200011 ) प्रकाशित किया जा रहा है जिन्हें आप किसी तरह की शिकायत कर सकतें हैं , इस पर राँची नगर निगम उचित कार्रवाई करेगा ।