Thursday, November 21, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

Kuchai: बीआरसी में प्रधानाध्यापकों का PFMS पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

23 Dec 2022


खरसावां:स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सराय कलाकारों के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र कुचाई में प्रखंड के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को PFMS पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण करता बीपीओ नाथो महतो, कृष्णा महतो एवं तिलक महतो सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि अब नए सिरे विभाग के निर्देशानुसार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम बेहतर शिक्षा देने के साथ दिए जाएंगे।
बीएफ इमेज तकनीकी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही एमडीएम सामग्री की खरीद कैशलेस करने राशि का भुगतान ऑनलाइन करने सभी विद्यालय प्रधान को अपने अपने विद्यालय का लॉगिन करने लॉगइन के तरीके लॉगिन आईडी प्राप्त करने और मेकर चेकर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वहीं शिक्षकों को विद्यालय अनुदान की राशि का सही सही खर्च करने और उनकी उपयोगिता और भैंडर को राशि भुगतान करने से संबंधित पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से करने की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से आदित्य कुमार नापित, शिक्षक भैरव चंद्र दास, संजय कुमार, अरविंद कुमार, पंचुराम मारडी, मंगल सिंह बेसरा, विनोद कुमार, समर सिंह मुंडा आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।