Friday, November 22, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

चीन में रोज आ सकते हैं 10 लाख कोरोना केस : रिपोर्ट

22 Dec 2022


चीन में कोरोना वायरस की नई लहर ने दुनियाभर के देशों की टेंशन बढ़ा दी है. संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में आने वाले दिनों में रोजाना एक मिलियन यानी करीब 10 लाख कोविड मामले सामने आ सकते हैं. साथ ही 24 घंटों में 5000 लोगों की कोरोना से मौत हो सकती है. हालांकि, चीन हमेशा की तरह अपने आंकड़े नहीं दिखा रहा है. चीन ने कोविड डेटा भी रिलीज करना बंद कर दिया है.
ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट में लंदन स्थित एक एनाटिक्सि फर्म एयरफिनिटी लिमिटेड के आंकड़ों का हवाला दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जीरो कोविड पॉलिसी को जब से हटाया गया है, तब से ही ओमिक्रॉन का नया सब-वेरियंट ज्‍यादा आक्रामक हो गया है. इसकी वजह से अगले एक महीने के अंदर कोरोना के नए मामलों की संख्‍या 3.7 लाख तक हो सकती है. मार्च में ये आंकड़े 4.2 मिलियन (45 लाख) तक पहुंच सकते हैं.