21 Dec 2022
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा है कि उसने बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत बीएससी के भारतीय ऑपरेशन पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसको लेकर आरबीआई की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि बैंक ऑफ बहरीन पर साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क के निर्देशों का पालन न करने को लेकर जुर्माना लगा है.
आरबीआई ने कहा कि यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में खामियों के लिए लगाया गया है. केंद्रीय बैंक की यह कार्रवाई ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वजह से नहीं किया गया है.