20 Dec 2022
जमशेदपुर: अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, जमशेदपुर ने आज अपना वार्षिक खेल दिवस- 2022, बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
अतिथि के रूप में मौजूद सुबोध कुमार (अपर उपायुक्त- सरायकेला- खरसावाँ), रंजीत लोहरा (अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल), विजय कुमार सिंह (सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी), अब्दुल हलीम, डॉ. हसन इमाम मलिक, असद तारिक और प्रबंध ट्रस्टी, अहसीन फाउंडेशन, आसिफ महमूद ने की।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना द्विवेदी, स्टाफ, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। प्रधानाचार्य ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए स्कूल की खेल गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट साझा की। इसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया, जिसमे मार्च पास्ट, ड्रिल और विभिन्न दौड़ जैसे मेंढक दौड़, जलेबी दौड़, मिश्रित रिले दौड़ आदि शामिल थे। मंताशा खान और बिनय हेम्ब्रम ने सर्वश्रेष्ठ एथलीट'22 का खिताब जीता। इस दौरान माता-पिता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में प्रतिभागियों की लगातार उत्साह बढ़ाया।