18 Dec 2022
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए फुटबॉल विश्व कप 2022 के फाइनल में पिछली दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने बहुत ही रोमांचक और पेनल्टी शूटआउट से फ्रांस कोे 4- से हराकर विश्व कप बनने का गौैरव हासिल कर लिया. इससे पहले अर्जेंटीना की टीम साल 1978 और साल 1986 में विश्व चैंपियन बनी थी. फाइनल मुकाबला एक्स्ट्राटाइम में 3-3 से बराबर रहा था. फाइनल मुकाबले की खास बात फ्रांस के सुपरस्टार एमबाप्पे की हैट्रिक भी रही, तो वहीं करीब अपना आखिरी विश्व कप खेलने वाले लियोनेल मेसी ने भी मुकाबले में दो गोल दागे.
अतिरिक्त समय से पहले निर्धारित 90 मिनट में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद 30 मिनट के एक्स्ट्राटाइम में आखिरी पलों में फ्रांस के एमबाप्पे ने पेनल्टी क गोल में बदलकर मुकाबले को फिर से 3-3 से बराबर कर दिया है. यह उनका हैट्रिक गोल रहा. निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर रही थीं और इसके बाद एक्स्ट्राटाइम के शुरुआती हाफ मतलब शुरू के 15 मिनट में भी मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था. फिर दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने एक बार फिर से 3-2 से बढ़त बनाईअर्जेंटीना के लिए यह गोल उसके स्टार खिलाड़ी मेसी ने किया, जो उनका मुकाबले का दूसरा गोल रहा. मेसी ने पहला गोल पेनल्टी के जरिए किया था, लेकिन फ्रांस ने फिर मुकाबले को 3-3 से बराबर कर दिया.