Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

गोंडवाना शहीद वीर नारायण सिंह हॉकी प्रतियोगिता शुरू

15 Dec 2022


केरसई : केरसई प्रखंड अंतर्गत रेंगारटोली बासेन में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच सिमडेगा के तत्वावधान में आयोजित 14वां गोंडवाना शेर शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक बालक/ बालिका खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच रेंगारटोली और चापाबारी के बीच खेला गया जिसमें रेंगारटोली ने चापाबारी टीम को 3-1 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. खेल के शुभारंभ से पहले खेल समिति के पदाधिकारी और अतिथियों ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त उन्हें अनुशासन पूर्वक मैच खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएँ दिये. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चापाबारी निवासी बालसिंह प्रधान सेवनिर्वित इंस्पेक्टर ने खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज खेल मनोरंजन का माध्यम बस नहीं है इससे आप अपना केरियर भी बना सकते हैं. खेल से आप अपने अच्छे स्वास्थ्य और समाज में टीम भावना का विकास करते हैं जो किसी भी समाज के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. आयोजन समिति खेल मंत्री भुनेश्वर बेसरा ने कहा कि यह आयोजन समाज के अनुशासन और सामूहिकता को दर्शाता है. इससे समाज में एकता की बढ़ोत्तरी होगी. आप सभी पुरे मेहनत से खेल ग्राउंड में खेलें. गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच सिमडेगा के सचिव हिराधर मांझी ने भी खिलाड़ीयों को अपना विचार दिये और मैच के लिए शुभकामनाएँ दिये ।उद्घाटन मैच के बाद डुमरडीह और बागडांड डिपाटोली के बीच मैच खेला गया जिसमें बागडांड डिपाटोली ने 1-0 से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया । जामबहार और कुसियारपानी के बीच के मैच में जामबहार ने 1-0 से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया । बता दें कि यह आयोजन 19 दिसंबर तक चलेगा । आयोजन में 40 टीम , झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य के अलग- अलग क्षेत्र से भाग ले रही है । खेल का समापन 19 दिसंबर 2022 को गोंडवाना शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर किया जायेगा । आयोजन समिति के सदस्य लगातार कार्यक्रम के विधि व्यवस्था में लगे हुए हैं । मैच में रेफरी की भूमिका जयनंदन मांझी, सुरजन मांझी, राजू मांझी, विकास मांझी, अजंती कुमारी ने निभाया. आज के खेल आयोजन को सफल बनाने भुनेश्वर बेसरा, त्रिभुवन भोय, हिराधर मांझी, अनुज बेसरा, अजय मांझी, सेतुवन मांझी, प्रताप मांझी, सुदर्शन मांझी और राजू मांझी सहित अन्य की महत्वपूर्ण योगदान रहा ।