Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

मेन रोड के सर्जना चौक से कचहरी चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित

03 Dec 2022


रांची। रांची नगर निगम क्षेत्र का सबसे व्यस्त मार्ग कहे जाने वाला मेन रोड के सर्जना चौक से कचहरी चौक तक जाम से लोग परेशान रहते हैं और लगातार अभियान चलाने के बाद भी वस्तु स्थिति नहीं बदलती है। इन सब को देखते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन ने एक बड़ा फैसला किया है, कि अब सर्जना चौक से कचहरी चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित कर दिया जाये । उन्होंने कहा है कि सर्जना चौक से लेकर कचहरी चौक तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ बाएं और दाएं किसी भी तरह का फुटपाथ वाले दुकान नहीं लगाए सकेंगे, यदि अगर कोई दुकान लगाते पाए जाते हैं तो उन पर झारखंड मुंसिपल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा । इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि नो वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदार घूम घूम कर बिक्री कर सकेंगे , लेकिन कोई भी कहीं पर भी अस्थाई रूप से अपना दुकान नहीं लगा सकेंगे । यदि ऐसा करते हैं तो वह कानून का उल्लंघन करेंगे और वह दोषी करार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह के अभियान चलाने के लिए इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिया गया है, ताकि वह मेन रोड को जाम मुक्त बना सके। यदि हम इस में सफल हो जाते हैं तो वैसे और चौक चौराहों पर भी हम चिन्हित करेंगे और नो वेंडिंग जोन घोषित करेंगे।