Saturday, November 23, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

आतंकवाद से मुकाबला करना प्राथमिकता : भारत

02 Dec 2022


नई दिल्ली : भारत को गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक अध्यक्षता मिली है, जिसमें उसकी मुख्य प्राथमिकता आतंकवाद से मुकाबला करना और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देना होगा. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया, भारत को गुरुवार से एक महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की.भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि दो वर्षों में यह दूसरा मौका है जब भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक अध्यक्षता मिली है. पिछली बार अगस्त 2021 में भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मासिक अध्यक्षता मिली थी. मालूम हो कि भारत 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है और उसका दो साल का कार्यकाल भी इसी साल समाप्त हो जाएगा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों के अनुसार,यूएनएससी के 15 सदस्यों को सीरीज के क्रम में बारी-बारी से अध्यक्षता मिलती है.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत की प्राथमिकताएं आतंकवाद का मुकाबला करना और बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने पर केंद्रित होंगी. भारत ने गुरुवार को ही जी20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की है. भारत इस समूह की अध्यक्षता एक वर्ष के लिए करेगा. अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय मंचों में सुधार को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में बागची ने कहा,दुनिया बदल रही है और ग्लोबल व्यवस्था का ढांचा भी बदल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आप आज की चुनौतियों से निपटना चाहते हैं तब आप अतीत के ढांचे पर काम करके ऐसा नहीं कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा, "ऐसी स्थिति में इन बहुपक्षीय ढांचों में सुधार जरूरी है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार एक महत्वपूर्ण पहलू है ताकि समसामयिक चुनौतियों और भविष्य की चुनौतियों से मुकाबला किया जा सके।