Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

100 कंपनियों ने अपनाया हफ्ते में 4 दिन काम

29 Nov 2022


ब्रिटेन में सौ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की तनख्वाह काटे बिना, उनके लिए स्थाई तौर पर चार दिन के काम का हफ्ता अपना लिया है. इन 100 कंपनियों में करीब 2,600 कर्मचारी काम करते हैं लेकिन इस 4 दिन के काम के हफ्ते के अभियान को इससे देश में बड़े बदलाव लाने की उम्मीद जगी है. हफ्ते में 4 दिन काम के समर्थकों का कहना है कि 5 दिन के काम का हफ्ता पिछले आर्थिक हालात का हैंगओवर है. गार्डियन के अनुसार, उनका कहना है कि चार दिन के काम के हफ्ते से प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और कम घंटों में वही काम खत्म होगा. इस पॉलिसी को अपनाने वाले लोगों ने पहले भी इसे कर्मचारियों को आकर्षित करने और उन्हें बनाए रखने में मददगार पाया है.

100 कंपनियों में से दो बड़ी फर्म जिन्होंने चार दिन के काम का हफ्ता अपनाया है, वो हैं- एटम बैंक और ग्लोबल मार्केटिंग कंपनी एविन जिसके ब्रिटेन में करीब 450 कर्मचारी हैं. उन्हें कथित तौर से 4 डे वीक कैंपेन से मान्यता मिली है. इसका मतलब यह है कि उन्होंने साबित कर दिया है कि उन्होंने असल में स्टाफ के लिए काम के घंटे घटाए हैं, ना कि कम दिनों में उतने ही घंटे काम करने का प्रस्ताव दिया है.