Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद हुई रिकवरी

28 Nov 2022


ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखे को मिला. आज यानी 28 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों बंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 278 अंक टूटकर 62,016 पर और निफ्टी 82 अंकों की गिरावट के साथ 18,431 पर खुला. हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक मुनाफे में थे और हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और अपोलो अस्पताल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

हालांकि, कुछ समय के बाद ही निवेशकों के रुख में बदलाब देखा गया और उन्होंने खरीदारी शुरु कर दी. जिसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती गिरावट की भऱपाई करते हुए फिर बढ़त बना ली.सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स 44 अंकों की तेजी के साथ 62,337 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 18,524 पर कारोबार करता दिखाई दिया. वहीं, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटकर 81.77 पर आ गया.