Sunday, November 24, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा

21 Nov 2022


भारतीय शेयर बाजार आज यानी 21 नवंबर को हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला. आज सुबह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 207 अंक की गिरावट के साथ 61,456 पर कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 62 अंकों के नुकसान के साथ 18,246 पर खुला. हालांकि, कारोबार के शुरुआत के कुछ समय बाद ही सेंसेक्‍स-निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. जिसके बाद सेंसेक्स 463.1 अंक गिरकर 61, 200.38 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 129.25 अंक टूटकर 18,178.40 पर आ गया. आज शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1074 शेयरों में तेजी और 974 शेयरों में गिरावट आई है. जबकि 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ओएनजीसी, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. दूसरी ओर, आज टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, सिप्ला, भारती एयरटेल और बीपीसीएल जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेशकों का रुझान देखा गया, जिसकी वजह से इन कंपनियों के शेयर आज के टॉप गेनर में शामिल रहे.

अगर अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 751.20 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर बेचे हैं. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.56 अंक या 0.21 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ था.