16 Oct 2022
रांची। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से झारखण्ड पुलिस परिवार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सिर्फ झारखण्ड पुलिस परिवार के ही 74 प्रतिभाशाली छात्र / छात्राओ एवं उनके अभिभावकों पुलिस कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, बुके एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।जिसमें इंजियरिंग एवं मैनेजमेंट क्षेत्र में 30 मेडिकल क्षेत्र में 16, जेपीएससी में 13, बी पीएससी में 6 एवं अन्य क्षेत्र में 9 को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल एवं उनके अभिभावको को बुके एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस महानिदेशक झासपु, आरके मलिक, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय मुरारीलाल मिणा, एस सम्मानित अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक दछोक्षेत्र पंकज कंबोज, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक ए विजयालक्ष्मी, पुलिस उप महानिरीक्षक बजट डॉ शम्स तबरेज, वरीय पुलिस अधीक्षक राँची किशोर कौशल एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम एवं पूर्व के पुलिस उप महानिरीक्षक सुबोध प्रसाद तथा डॉ डी के सिंह पुलिस उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम पर प्रसन्ता व्यक्त किया और कार्यक्रम में सम्मानित बच्चो को उज्जवल भविष्य की कामना की।दूसरे सत्र में केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई जिसमें राज्यों के सभी जिला एवं ईकाईयों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने किया तथा मंच का संचालन महामंत्री अक्षय कुमार राम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ,उपाध्यक्ष, अखिलेश्वर पाण्डेय, संगठन सचिव, अरविन्द प्रसाद यादव,अंजनी कुमार, संयुक्त सचिव,मो महताब आलम महामंत्री अक्षय कुमार राम, रंजन कुमार सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों,स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।