रांची। रांची शहर में पिछले डेढ़ सालों में यातायात व्यवस्था सुगम हुई है। जब मैं यहां आया था तब लालपुर, कोकर, कांटा टोली चौक में वाहनों की लंबी जाम लगी रहती थी, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है । जरूरत है और बेहतर काम करने की । उक्त बातें रांची जोन के पुलिस उप निरीक्षक अनूप बिरथरे ने यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र के समापन समारोह के दौरान जैप के सौर्य सभागार में प्रशिक्षित यातायात जवानों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पुलिस का आईना ट्रैफिक पुलिस के जवान होते हैं, क्योंकि आप शहर के बीचों बीच हर यातायात पोस्ट में पर तैनात होते हैं। आम जनता से लेकर वीवीआईपी तक की नजर आप पर टिकी होती है, इसलिए ऐसा कोई काम ना करें , जिससे पुलिस का चेहरा या उनकी छवि खराब हो। आप विनम्र और दृढ़ बने। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कभी ना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग में लगे वाहन को प्रत्येक दिन तीन वाहनों जरूर जब्त करें। उसमें पोस्टर चिपकाए, ऑनलाइन जुर्माना काटे। इसके अलावा ड्रिंक ड्राइव रोजाना चलाएं, क्यों न प्रत्येक दिन दो को ही पकड़े जाएं, लेकिन अभियान जारी रखें। प्रत्येक दिन भर की गतिविधियों की प्रेस विज्ञप्ति बनवाकर जारी करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी होमगार्ड के 148 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 50 महिलाएं हैं यह काबिले तारीफ है । साथ ही सभी महिलाओं को सप्ताह में एक दिन छुट्टी देने का भी निर्णय लिया गया जो भी स्वागत योग्य है। वहीं यातायात एसपी डॉ कैलाश करमाली ने कहा कि होमगार्ड के जवान विभिन्न विभागों में किसी ने किसी तरह से काम करते थे, अब उनसे यातायात व्यवस्था में सेवा दी जा रही है। उम्मीद है कि हमारे जो 148 जवान द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं , वह बेहतर काम करेंगे। इससे पहले 146 होमगार्ड जवानों को हम लोग प्रशिक्षण दिया था , जो अभी सभी पोस्ट पर काम कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिला यातायात पुलिस के लिए व्यवस्था जारी किया जा रहा है , कि जो जिस एरिया में उसका परिवार है, घर है , इस एरिया के पोस्ट पे उसकी पोस्टिंग की जाएगी। इस मौके पर यातायात डीएसपी प्रथम प्रमोद केसरी, द्वितीय शिव प्रसाद , लालपुर थाना प्रभारी इम्तियाज आलम, गोदा यातायात थाना प्रभारी रवि, कोतवाली कैलाश एवं सभी यातायात थाना प्रभारी सहित 148 प्रशिक्षित यातायात जवान मौजूद थे, वहीं मंच संचालन यातायात के मेजर अजीत चौबे ने किया।