फोटो

Bollywood के सदाबहार गायक किशोर कुमार का 13 अक्टूबर, 1987 को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था. 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर कुमार के बचपन का नाम आभास कुमार गांगुली था. फिल्म इंडस्ट्रीज में आने के बाद उन्होंने अपना नाम किशोर कुमार रख लिया.

किशोर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो बॉम्बे टॉकीज से बतौर कोरस सिंगर की थी. 1946 में उन्होंने बतौर अभिनेता फिल्म ‘शिकारी’ से बड़े परदे पर एंट्री ली. इस फिल्म में उनके बड़े भाई किशोर कुमार मुख्य रोल में थे. 1948 में फिल्म ‘जिद्दी’ के लिए उन्होंने ‘मरने की दुआएं क्यों मांगूं’ सॉन्ग से फिल्मी गायन का सफर शुरू किया. फिल्मों के लिए गाए उनके गाने आज भी मील का पत्थर हैं जिनके आसपास भी कोई दूसरा गायक नहीं पहुंच पाया है. ‘रूप तेरा मस्ताना’ (आराधना, 1969), ‘खइके पान बनारस वाला’ (डॉन, 1978), ‘पग घुंघरू बांध’ (नमक हलाल, 1982), ‘दे दे प्यार दे’ (शराबी, 1984) जैसे उनके कई गाने आज भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं. एक अनुमान के किशोर कुमार ने वर्ष 1940 से वर्ष 1987 के बीच के अपने करियर के दौरान करीब 2700 से अधिक गाने गाए. उन्होंने हिन्दी के साथ बांग्ला, मराठी, असमी, Gujaratी, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया और उर्दू सहित कई भारतीय भाषाओं के लिए करीब 700 गाने गाए. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए 8 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते और उस श्रेणी में सबसे ज्यादा फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

 अमर्त्य सेन के निधन की खबर अफवाह

किशोर कुमार ने 81 फिल्मों में अभिनय किया और 18 फिल्मों का निर्देशन भी किया. ‘बाप रे बाप'(1955), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958), ‘नॉटी ब्वॉय’ (1962) और ‘पड़ोसन’ (1964) जैसी कई फिल्मों में उनकी अदाकारी ने सिनेप्रेमियों का खूब मनोरंजन किया.

अन्य अहम घटनाएंः

1976 बोलीविया में बोइंग जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, करीब 100 मरे.

 सुरक्षाबलों ने शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे

1987 कोस्टारिका के राष्ट्रपति ऑस्कर आरियास को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला.

1999 कोलम्बिया विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री प्रो. राबर्ट मुंडेल को वर्ष 1999 को नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा.

2000 दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति किम दाई जुंग को शांति को नोबेल पुरस्कार.

2001 नाइजीरिया में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में लगभग 200 व्यक्ति मारे गये.

2002 इंडोनेशिया के बाली नाइट क्लब में हुए भीषण विस्फोट में 200 लोग मारे गये और 300 से अधिक घायल हुए.

2003 डलास में 26 घंटे तक चले जटिल आपरेशन के बाद मिस्र के जुड़वां बच्चों के आपस में जुड़े सिर को अलग करने का आपरेशन सफल रहा.

2004 सऊदी अरब का हर साल एक लाख श्रमिकों की कटौती की घोषणा.

2005 जर्मनी के प्रख्यात नाटककार हेराल्ड पिंटर को वर्ष 2005 के साहित्य का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा.

 मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार : शिवराज

2006 बांग्लादेश के मा. युनुस और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण Bank को नोबेल पुरस्कार.

2012 पाकिस्तान के दारा अदम में आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत.

2013 मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भगदड़ से 109 लोगों की मौत.

जन्म

1911 अशोक कुमार, भारतीय अभिनेता.

1948 नुसरत फतेह अली खां, प्रसिद्ध गायक.

1931 भूमिन्धर बर्मन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक राजनेता, जो असम के Chief Minister भी रहे हैं.

13 अक्टूबर को हुए निधन

1911 स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता.

1987 किशोर कुमार, भारतीय गायक.

2004 निरुपा रॉय प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म अभिनेत्री

13 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

विश्व दृष्टि दिवस

विश्व डाक दिवस (सप्ताह)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *