लोहरदगा ग्राम-भक्सो और रामपुर में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि लोहरदगा जिला में बेहतर कार्य हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बेहतर कर रही है और आय का सृजन कर रही हैं। जब गांव विकास होंगे तो निश्चित रूप से हम सभी का विकास होगा। हम सभी के पंथ व समुदाय है बेशक अलग है लेंकिन आपसी संघर्ष से बेहतर है कि सभी मिलजुल कर कार्य करें और गांव में खुशहाली लाएं। उक्त बातें महामहिम राज्यपाल ने आज मंगलवार को लोहरदगा जिला के सदर प्रखण्ड में ग्राम भक्सो ग्राम में आयोजित ग्रामीणों के संवाद कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम से पूर्व महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
महामहिम ने कहा कि तमिलनाडु के त्रिसुर से आज लोहरदगा जिला में आने से अपार खुशी मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के रहन-सहन में काफी सुधार हुआ है। लोहरदगा जिला उन जिलों में अग्रणी है जहां लाभुकों उनका अधिकार समय से मिल रहा है। लोहरदगा जिला में 32 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला हुआ है जिनमें से 92 प्रतिशत लोगों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है,जो काफी बेहतर उपलब्धि है। बाबा साहेब भीम राम अंबेडकर आवास योजना में भी अच्छी संख्या में लोगों केा लाभ दिया गया है। उज्जवला योजना अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन मिला हुआ है। बिरसा हरित ग्राम योजना के 2284 लाभुक हैं जिनके द्वारा 2 लाख से अधिक फलदार और इमारती वृक्षों के पौधे लगाये गये हैं। बागवानी सखियों द्वारा इनका रखरखाव किया जाता है। जलजीवन मिशन अंतर्गत जिला में 35 प्रतिशत उपलब्धि है जो बेहतर है। आप केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानरकारी अवश्य रखें और साथ-साथ दूसरों को भी इन योजनाओं की जानकारी दें ताकि सभी का कल्याण हो सके। राज्यपाल होने के नाते मैं हमेशा लोगों के कल्याण के लिए खड़ा हूं और जिला की बेहतरी के लिए प्रयासरत हूं। जो भी माताएं बहने हैं वे आय का एक साधन अवश्य अपनायें। इसके लिए अपने क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ें और आय में वृद्धि करें। शिक्षा के बगैर कोई भी भविष्य नहीं है, इसलिए जो भी अभिभावक हैं वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य प्रदान करें। बच्चों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं। महामहिम द्वारा कार्यक्रम के बाद भक्सो में एक आम का पौधा रोपण किया गया। रामपुर पंचायत के रामपुर गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि रामपुर गांव आनेवाले वर्षों में निश्चित रूप से उत्कृष्ट गांव बनेगा। इस क्षेत्र के लोग बहुत जागरूक हैं जो व्यक्तिगत विकास के बारे ना सोचकर समेकित विकास के बारे सोचते हैं। इस क्षेत्र में जो भी सड़कें मरम्मति योग्य हैं उनकी मरम्मति करायी जायेगी। अगर नई सड़कों की आवश्यकता होगी तो उसे भी किसी योजना में लेने का कार्य किया जाएगा। सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए नये चेकडैम बनाये जायेंगे। पानी की उपलब्धता के लिए नये चेकडैम बनाये जायेंगे। चिकित्सीय समस्याओं को दूर करने के लिए नये अस्पतालों का भी निर्माण होगा। महामहिम राज्यपाल ने सर्वप्रथम भक्सो ग्राम में आमजनों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों में अमृता लकड़ा द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन,बिजली की समस्या,खराब जलमीनार की समस्या रखी गई। समाजसेवी गोसाई भगत द्वारा मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोत्तरी,विद्युत कनेक्शन,विधवा पेंशन में उम्र कम करने,बारिश में सड़क में जलजमाव की समस्या रखी गई। रामपुर पंचायत में आयोजित ग्रामीणों के साथ संवाद कार्यक्रम में रामचंद्र टाना भगत द्वारा टाना भगतों के भूमि की वापसी,जमीन की बंदोबस्ती,रक्षा शक्ति विवि में पढ़ाई कर चुके युवाओं को रोजगार से जोड़ने, रणधीर सिंह द्वारा जलस्त्रोतों की गहराई बढ़ाने, चेकडैम का निर्माण कराये जाने,फुलदेव भगत ने प्रतिव्यक्ति आय बढ़ाने,पानी की समस्या को दूर करने,विद्युत व्यवस्था में सुधार किये जाने, शंभू सिंह द्वारा सड़कों का निर्माण,एक अस्पताल,सिंचाइ्र से संबंधित समस्याएं रखी गईं। महामहिम राज्यपाल द्वारा उपरोक्त संबंध में उपायुक्त,लोहरदगा को आवश्यक निदेश दिये। महामहिम ने कहा कि जो महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं वे स्कूली बच्चों के लिए पॉल्ट्री फार्म के जरिये अंडे का उत्पादन, आंगनवाड़ी केंद्र के लिए दूध का उत्पादन कर सकती हैं। स्कूलों के लिए किताबें और पोशाक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए सरकार के साथ एक चर्चा की जाएगी। रामपुर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसमें सर्वप्रथम दो लाभुकों के बीच कन्यादान योजना की स्वीकृति,दो बालिकाओं के सावित्रीबाई फुले योजना की स्वीकृति,भूमि संरक्षण कार्यालय लोहरदगा की ओर से पंप सेट का वितरण, श्रम विभाग द्वारा निबंधित श्रमिकों के बीच 13 लाख 40 हजार रूपये,सहकारिता, कृषि एवं सहायक निबंधक सहयोग समितियां की ओर से वर्ष 2022-23 में धान बीच एवं मूंगफली बीज का 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों के बीच वितरण किया गया।
महामहिम द्वारा कार्यक्रम के बाद एक महोगनी का पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत योजनाओं में यहां के किसानों को फायदा मिल रहा हैं। बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 12 एकड़ में इस क्षेत्र में फलदार एवं इमारती पेड़ों का पौधरोपण किया गया है। तीन वर्ष बाद यहां के किसानों को फल प्राप्त होगा। मुनाफा में बढ़ोत्तरी हुई। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त समीरा एस ने कहा कि यहां के किसान मनरेगा में बेहतर कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर उपलब्धि हासिल हुई है। जेएसएलपीएस के जरिये यहां की महिलाओं को जोड़ा गया है। इस जिला में पांच हजार से अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह हैं। यहां की महिलाएं काफी जागरूक हैं और आयसृजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। महामहिम द्वारा रामपुर पंचायत में कार्यक्रम स्थल पर लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। इसमें भूमि संरक्षण, मनरेगा,श्रम,प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण,भूमि संरक्षण,कृषि/सहकारिता/निबंधक समितियां,राजस्व विभाग के स्टॉल प्रमुख थे। आज के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक,गुमला-सह-प्रभारी पुलिस अधीक्षक,लोहरदगा,जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी,संबंधित पंचायत के मुखिया,प्रमुख,उपप्रमुख,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,समाजसेवी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।