खूंटी। पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा कोटेगार और गोहारोम मे छिपाये गए भारी मात्रा में जिंदा गोली, विस्फोटक पदार्थ और हथियार निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस ने दो सक्रिय नक्सली को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में ललित शर्मा और शिवनारायण सिंह शामिल है।

उक्त जानकारी खूंटी एसपी अमन कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार दोनों सक्रिय नक्सली सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा छिपाये कारतूस, विस्फोटक समेत अन्य सामानों को दूसरे जगह पर छिपाने जा रहा है। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त जगह पर छापेमारी कर दोनों को रंगेहाथ पकड़ा और उनकी निशानदेही पर सामान को जप्त किया है।

बारामद जत सामानों का विवरण :-

  1. जिलेटिन -35 (पैतीस) पीस
  2. डिटोनोटर वायर के साथ 35 पैतीस पीस
  3. सिकंजा मशीन 04 पीस
  4. कट्टा 04 (वार) पौस (पूरी तरह जग लगा हुआ)
  5. 303 का अर्धनिर्मित बॉडी पार्ट मैगजीन लगा हुआ 01 (एक) पीस
  6. मैनुएल ड्रील मशीन -02 (दो) पीर (जंग लगा हुआ
  7. हथियार बनाने में प्रयुक्त छोटा बड़ा हथियार जंग लगा हुआ 25 (पचीस) पीस
  8. 5.56 MM का जिन्दा गोली चार हजार पार की बीस) पीस
  9. 7.62X39 MM (AK47) का जिन्दा गोली 300 (तीन सौ पीस
  10. पिस्टल का मैगजीन (अर्धनिर्मित) 08 (छ) पीस
  11. बेलडिंग में प्रयोग किया जाने वाला पार – 07 (सात) पीस
  12. लोहे का बना छोटा बड़ा स्प्रिंग 06 (छ) पीस

13 गैता – 01 (एक) पीस

  1. एक ब्लू रंग का प्लास्टिक का तिरपाल
  2. पी०एल०एफ०आई० का पर्चा -08 (आठ) पीस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *