कोलेबिरा प्रखंड के बरवाडीह स्कूल मैदान में हुआ सब जूनियर महिला और पुरुष हॉकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल
सिमडेगा : अभी तक जिला के 19 स्थलों में 75 पंचायत के खिलाड़ियों के लिए हो चुका है चयन ट्रायल और 16वर्ष से कम उम्र सीमा के 800खिलाड़ी हुए है चयनित । हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित होने वाले सिमडेगा जिला स्तरीय सबजूनियर महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2023 में सिमडेगा जिला का कोई भी प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी खेलने से वंचित ना रह जाए।जिसके लिए हॉकी सिमडेगा ने एक कार्यक्रम चलाया है , “हॉकी सिमडेगा का महाभियान छुपा ना रह जाए एक भी प्रतिभावान” के तहत तीन चार पंचायत को एक जगह मिलाकर सिमडेगा जिला के सभी 94 पंचायतों के लिए 24स्थलों में 16वर्ष से कम उम्र सीमा के महिला और पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल आयोजित कर टीम का गठन किया जा रहा है और इस टीम को सिमडेगा जिला स्तरीय सब महिला और पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप में खेलने का अवसर दिया जाएगा। जिसके तहत दिन शुक्रवार को कोलेबिरा प्रखंड के डोम टोली पंचायत, नवा टोली पंचायत,रंसिया पंचायत,कोलेबिरा पंचायत और बंदरचुवा पंचायत के महिला और पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के लिए बरवाडीह विद्यालय के खेल मैदान में चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित कर महिला और पुरुष हॉकी टीम का गठन किया गया। हॉकी सिमडेगा के पंखस्रियूस टोप्पो की उपस्थिति में आयोजित चयन ट्रायल को सफल बनाने में मुख्य रूप से संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह के प्रधानाचार्य फादर ब्रिटस,कोच एंटोनिया सोरेंग,अनिल केरकेट्टा,असीम इत्यादि की प्रमुख भूमिका रही।अभी तक जिला के 94पंचायतों में से कुल 19स्थलों में 75पचायतो के लिए चयन ट्रायल आयोजित हो चुका है और इन 19स्थल में आयोजित चयन ट्रायल से 16वर्ष से कम उम्र सीमा के 800खिलाड़ी चयनित किए गए है । 22अप्रैल को निम्नलिखित स्थलों में होगा चयन ट्रायल – कोलेबिरा प्रखंड दक्षिणी प्रभाग के लिए दिनांक 22अप्रैल को सुबह 08बजे अघारमा विद्यालय के मैदान में ट्रायल आयोजित होगी । जिसमे अघरमा पंचायत, शाहपुर पंचायत,और बरसलोया पंचायत के महिला और पुरुष हॉकी खिलाडी भाग ले सकते है । बानो प्रखंड दक्षिणी प्रभाग के लिए दिनांक 22अप्रैल 2023को पूर्वाहन 8.00बजे से हुरदा खेल मैदान जिसमे गेनमेर पंचायत, जमताई पंचायत, साहुबेड़ा पंचायत , डूमुरिया पंचायत और रायकेरा पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते है । बानो प्रखंड पूर्वी प्रभाग के लिए दिनांक 22अप्रैल दोपहर 01.30बजे से बाकी स्कूल मैदान में जिसमे बांकी पंचायत,उकौली पंचायत, बिनतुका पंचायत, बड़काडोइल पंचायत के खिलाड़ी भाग ले सकते है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।