हजारीबाग के यामाहा बाइक शोरूम शिवम मोटर्स में बुधवार को यामाहा के दो नए बाइक लॉन्च किये गए जिसमें FZ S (V4/BS6) और FZ X शामिल है। समाजसेवी प्रदीप प्रसाद ने दोनों गाड़ियों पर से बारी-बारी पर्दा उठा कर विधिवत तरीके से लांचिंग को अंजाम दिया। मौके पर शोरूम संचालक विशाल गुप्ता ने बताया कि अब भारत में अपनी पैठ बना चुका FZS वाहन V4 में TCS यानि Traction control system और D.R.L. LED के साथ नए अवतार में उपलब्ध है जो E-20 पेट्रोल के साथ आसानी पूर्वक चल पाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि FZ-X अब नए कलर मे उपलब्ध है। इसमें भी T.C.S. और E-20 दोनो के साथ आसानी पूर्वक चलेगी। दोनों वाहनों में 150CC का इंजन है जो 50-55 किलोमीटर प्रति लिटर का शानदार माइलेज फर्स्ट क्लास कम्फर्ट के साथ देती है। बताते चलें कि युवाओं में इन दोनों वाहनों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इन दोनों वाहनों ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इन वाहनों का उपयोग रील तथा अन्य विडिओ बनाने के लिए कर रहे हैं। ज्ञात हो कि FZ S अपने स्पोर्टी लुक के लिए चर्चा में है वहीं FZ X अपने माउंटेन बाइक लुक के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने संभावना जताई है कि हजारीबाग में भी ये दोनों गाड़ियां तहलका मचाएंगी चूंकि यहाँ के युवा भी वाहनों को लेकर काफी शौकीन माने जाते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।