रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के पास कस्टम विभाग ने करीब एक हज़ार किलो का गांजा की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। बताया गया कि कस्टम विभाग के अधीक्षक संचित प्रसाद को गुप्ता सूचना के आधार पर की गई है। आगे बताया कि जब्त किए गए एक हजार किलो गांजा की कीमत मार्केट मूल्य के हिसाब से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये हो सकती है। कस्टम विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप एक ट्रक जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या डब्लू बी 23 सी 4693 है, इसमें छुपा कर रांची से जमशेदपुर की तरफ ले जाया जा रहा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रामपुर में जब ट्रक को रोका और उसमें देखा तो शुरुआत में जानवरों के चारा की बोरी भरा हुआ पाया गया , लेकिन जैसे जैसे चारा की बोरी को हटाया गया तो देखकर सभी दंग रह गए। ट्रक से उतारे गए बोरे के अंदर गांजा का पैकेट मिला। अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, अबतक का सबसे बड़े पैमाने पर गांजा जब्त किया गया है।