November 23, 2024

धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ तथा चोरी की घटना पर धनबाद सांसद ने किया रोष ब्यक्त

बोकारो। सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह ने बोकारो में विगत कई दिनों से लगातार धार्मिक स्थलों पर चोरी और कसिया टांड़ में हनुमान जी की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के उपरांत सांसद ने सेक्टर 04 में सूर्य मंदिर,कसिया टांड़ के धावक दल के मैदान में अवस्थित ,बोकारो के पुराने आस्था के केंद्र मां चंचली के मंदिर ,ऋतुडिह शिव मंदिर ,बारी काॅऑपरेटिव दुर्गा मंदिर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। सांसद ने लगातार घटित हो घटनाओं पर रोष व्यक्त किया है,सांसद ने कहा की लगातार घटना को अंजाम देकर अपराधी जिला प्रशासन को चुनौती पर चुनौती दे रहा है और जिला प्रशासन मूक दर्शक बन कर अंधेरे में लाठी चला रही है ,जबकि एक माह पूर्व बारी मोड़ में घटित घटना से जिला प्रशासन ने किसी प्रकार का सबक नहीं लिया ,जो जिला प्रशासन के कार्यशैली को दिखाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहित लाल सिंह, भईया आर एन ओझा,कमलेश राय ,विद्या सागर सिंह, ए के वर्मा ,शंकर रजक ,ही राम मिश्र,अवधेश यादव,डॉक्टर अशोक ,बैधनाथ प्रसाद,अनिल सिंह,मोंटी सिंह,राम सुमेर सिंह,गोपाल जी , मिर्गेंद्र प्रताप सिंह,उमेश पासवान, गोल्डी सिंह,सोनल ,आलोक कुमार वर्मा,द्वारिका नाथ सिंह मुन्ना , नीरज सिंह,बलराम कुमार ,स्वराज सिंह,रामाधार यादव ,संजय शर्मा ,अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *