
रांची। रांची-बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के मौसम पर खासा असर पड़ा है. मंगलवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. कई इलाकों में आंधी भी चली है. इससे कई जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. रांची में भी शाम में तेज हवा के साथ बारिश हुई. लगभग 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. रांची सहित खूंटी के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. आज तेज हवाओं के झोंके, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस बार झारखंड में मॉनसून में 96 से 104 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है. झारखंड में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना है. 21 अप्रैल तक मौसम कूल-कूल रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 21 अप्रैल तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 19 अप्रैल तक के लिए चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. अधिकतम रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है. वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को झारखंड के उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) शेष सभी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. गरज और तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
